Noida को मिली देश की पहली Pod Car की सौगात, Yogi Government की मंजूरी!

Updated Jun 9, 2023 | 08:36 PM IST

जल्द ही यमुना अथॉरिटी एरिया यानी यीडा में अंडर कंस्ट्रक्शन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच देश की पहली पॉड कार/ टैक्सी चलेगी. 6 जून मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक के बाद शासन ने इसकी मंजूरी दे दी. वहीं, इस प्रॉजेक्ट को लेकर 14 जून को अथॉरिटी में मीटिंग होगी जिसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा.