New Parliament के लिए PM Modi को Sengol सौंपने वाले संतों की भविष्यवाणी, 2024 में मोदी ही बनेंगे PM

देश की नई संसद उद्घाटन को तैयार है। लेकिन उससे पहले खूब चर्चा जिस सेंगोल या धर्मदंड की हुई उसकी भी बात कर लेते हैं। तामिलनाडु में जहां सेंगोल का निर्माण हुआ वहां पारंपरिक तरीके से सेंगोल को सौंपने की तैयारियां हो रही हैं। बता दें कि मदुरै अधिनम के मुख्य पुजारी हरिहर देसिका स्वामीगल सहित 293 पुजारी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजदंड सेंगोल भेंट करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited