Mukhtar Ansari के करीबी Sanjeev Jeeva की Lucknow में हत्या
संजीव जीवा की हत्या के बाद माफ़िया मुख़्तार अंसारी बहुत डर गया है, उसे डर है कि अगर वो भी किसी केस की सुनवाई के लिए जेल से बाहर निकला तो उसे भी कोई पुराना दुश्मन ठिकाने लगा सकता हैं.आज संजीव जीवा की ख़बर सुनने के बाद मुख़्तार डिप्रेशन में चला जाएगा क्योंकि आज उसका एक और साथी मारा गया जिसे मुख़्तार का दूसरा हाथ माना जाता था। क्योंकि मुख्तार अंसारी के दो मजबूत हाथ थे। एक मुन्ना बजरंगी और दूसरा संजीव जीवा और दोनों ही अब मारे जा चुके हैं।
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited