Mangaluru के Malali Mosque को दूसरा Gyanvapi Masjid विवाद क्यों कहा जाता है ? जानिए | Hindi News

Mangaluru के Malali Mosque के मामले की तुलना दूसरे Gyanvapi Masjid से की जाने लगी है. इस मस्जिद के नीचे मंदिर जैसे ढांचे निकलने के मामले की तुलना वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से की जा रही है और स्थानीय लोग इसे दूसरा ज्ञानवापी मामला मान रहे हैं. हालांकि यह मामला अब अदालत की चौखट तक भी पहुंच गया है. दक्षिणी कर्नाटक के जिस इलाके में यह मस्जिद मिला है उसे दशकों से सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील समझा जाता है. #MangaluruMalaliMosque #MalaliMosqueInMangaluru #GyanvapiMasjid #TimesNowNavbharatOriginal

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited