Khalistani Movement की कमर तोड़ने निकली NIA, तो पाकिस्तान में छुपे Khalistani Terrorist की शामत आई

Khalistani Movement की कमर तोड़ने निकली NIA, तो पाकिस्तान में छुपे Khalistani Terrorist की शामत आ गई है. पाकिस्तान और खालिस्तानी आतंकियों का गठजोड़ धीरे-धीरे सामने आने के बाद पाकिस्तान में बरसों तक खुलेआम रहने वाले खालिस्तानी आतंकी अब दहशत के साए में हैं. वे इतना डरे हुए हैं कि पाकिस्तान में सेफ हाउस में दुबके हुए हैं. National Security Advisor Ajit Doval जिस तरह खालिस्तानियों पर सख्त एक्शन ले रहे हैं और दुनियाभर में बैठे खालिस्तानियों पर नकेल कस रहे हैं उसे देखते हुए पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानियों के आकाओं को इतना डर लग रहा है कि वे अपने गुप्त ठिकानों से निकलने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited