Kejriwal के सामने क्यों लगे मोदी-मोदी के नारे ?
Updated Jun 10, 2023 | 10:48 AM IST
Delhi में CM Arvind Kejriwal और LG VK Saxena ने एक साथ मिलकर Guru Gobind Singh Indraprastha University (IP) कैंपस का उद्घाटन किया है। Dwarka के बाद ये दूसरा दिल्ली में कैंपस है। उद्घाटन के बाद समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने Modi-Modi के नारे भी लगाए। CM Kejriwal अपने संबोधन के दौरान रुक गए और अपील करते हुए कहा कि बाद में नारे लगा लेना.