Jammu and Kashmir में बंद पड़ा सिनेमा फिर हुआ शुरू, कैसा होगा घाटी का पहला मल्टीप्लेक्स?

कभी फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे बेहतरीन लोकेशन माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में सिनेमा दिखना बंद था. आतंकवाद के साये में असुरक्षित माहौल के बीच कश्मीर की घाटी फिल्मों से दूर हो गई थी. सिनेमाहॉल बंद हो गए थे. लेकिन अब माहौल बदला है. करीब 3 दशकों के बाद अब एक बार फिर से घाटी में सिनेमा की शुरुआत होने जा रही है.#TimesNowNavbharatOriginal #TnnOriginal #JammuandKashmir

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited