Jail में 25 रु दिहाड़ी पर काम कर रहा Umesh Pal का गुनहगार Atique Ahmed !

बाहुबली Atique Ahmed फिर से साबरमती जेल पहुंच चुका है और वो बन चुका है कैदी नंबर 17052. अतीक को उमेश पाल किडनैपिंग केस में उमकैद की सजा सुनाई गई है. बता दें कि जिस उमेश पाल की किडनैपिंग मामले में अतीक को उम्रकैद हुई है उसी उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की हत्या में भी अतीक और उसके गैंग का नाम आ रहा है.अब अतीक अहमद के बुरे दिन आ गए हैं उसका बुरा काल शुरू हो चुका है. कभी अरबों की संपत्ति का मालिक अतीक को जेल में दिहाड़ी मज़दूरी करनी पड़ रही है वो भी महज 25 रु दिन पर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक 25 रु दिन के हिसाब से मज़दूरी करने लगा है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited