Israel Vs Palestine War Update: हमास के कब्जे में कितने बंधक ? ये है नया आंकड़ा!
Israel Vs Palestine War Update:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है | इजराइली सेना और हमास आमने-सामने है.इजराइल ने इस बीच हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की नई संख्या जारी की है. इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक हमास ने गाजा में 211 लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इससे पहले इजराइल ने बताया था कि हमास के कब्जे में 198 लोग हैं, जिसे बाद में बढ़ाकर 203 कर दिया गया था. इजराइली सेना हमले के बाद से ही कह रही है कि बड़ी संख्या में इजरायली अब भी लापता हैं.हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी हैं.#israel#palestine#iran#hamas#gaza#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited