INDIA-US DEFENCE DEAL: भारत-अमेरिका के इस फैसले से टेंशन में दुनिया के देश !

Updated Jun 1, 2023 | 05:41 PM IST

भारत और अमेरिका के बीच एक मेगा डिफेंस डील होने जा रही है. ये डील पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के सपने को भी नए पंख देगी. इस डील के बाद भारत में फाइटर प्लेन यानी जेट विमानों के इंजन बनने लगेंगे. इस मेगा डिफेंस डील में भारत सरकार की HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, अमेरिका की JE यानी जनरल इलेक्ट्रिक के साथ पार्टनरशिप डील करने जा रही है. इस डील के बाद दोनों कंपनियां घरेलू स्तर पर स्वदेशी फाइटर जेट इंजन की मैन्युफैक्चरिंग करेंगी.