INDIA-CANADA TRADE पर पड़ेगा भारत से दुश्मनी का असर! Canada Trade को लगेगा तगड़ा झटका

Updated Sep 19, 2023 | 07:03 PM IST

भारत और कनाडा के बीच कुछ सालों में खालिस्तान के मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ा है. लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार भी चलता रहा और लाखों बच्चे भारत से कनाडा जाकर पढ़ाई भी करते रहे हैं और कनाडा भी भारतीय स्टूडेंट से मोटी फीस वसूल कर अच्छा मुनाफा कमाता रहा है , लेकिन अब कनाडा लगातार खालिस्तानियों को बड़ा समर्थन दे रहा है, ये वही खालिस्तानी हैं जो पंजाब को भारत से अलग करने के सपने देखते हैं. ये वही खालिस्तानी हैं जो खाते हिंदुस्तान का रहे हैं, पासपोर्ट भी भारत का रखते हैं, लेकिन पाकिस्तान और कनाडा जैसे मुल्कों की नापाक साजिश में फंसकर कुछ भारतीयों का ऐसा ब्रेनवाश किया गया है जिसका नतीजा अब ये हुआ कि भारत सरकार ने कनाडा को कई बार खालिस्तान मुद्दे पर कनाडा को कड़ी फटकार लगा चुकी है कि कनाडा को भारत के खिलाफ रची जा रही साजिशों को रोकना होगा।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited