India-Canada विवाद के बीच खालिस्तानियों के समर्थन में उतरे कनाडाई मुसलमान ?
Khalistani आतंकी Nijjar हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद और गहराता जा रहा है. दरअसल कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ दिन पहले ही वहां की संसद में कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल है. भारत ने ट्रूडो के इस बयान की तुरंत आलोचना की थी और इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया था.बताया जा रहा है कि सिख अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा में रहने वाले मुसलमान भी काफी आक्रोशित हैं और वो खालिस्तानियों का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited