Gujarat Election 2022: गुजरात के मुसलमानों के मन में क्या है?| Election Coverage
Gujarat Election 2022: आइए जानते हैं गुजरात के मुसलमान BJP और AAP पर क्या बोल रहे हैं? देखिए नवसारी से ग्राउंड रिपोर्ट.गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. यहां 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं.2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं, उपचुनाव में जीत के बाद उनकी संख्या बढ़कर 111 हो गई थी.#GujaratElection2022 #Navsari #TimesNowNavbharatOriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited