Gujarat BJP MLA Hira Solanki की क्यों हो रही है चर्चा?

Updated Jun 1, 2023 | 05:56 PM IST

Gujarat BJP MLA Hira Solanki की क्यों हो रही है चर्चा? इसकी वजह यह है कि उन्होंने समुद्र में छलांग लगाकर 3 लोगों की जान बचाई है. चार युवक समुद्र में नहाने गए थे और गहरे पानी में डूबने लगे. विधायक ने समय रहते तैराकों की मदद से तीन युवकों की जान बचा ली. हालांकि चौथे को बचाया नहीं जा सका. दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन का बाद चौथे युवक की लाश मिली.

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited