Gaza को तबाह करने जा रहे Israel की सबसे बड़ी चुनौती Hamas का ये Secret Weapon

इजराइल आने वाले दिनों में हमास पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है। इजराइल गाजा शहर से हमास को पूरी तरह से खत्म करने के साथ में उसे वहां से खदेड़ने का प्लान बना रहा है। हालांकि इजराइल इसे जितना आसान समझ रहा था यह उतना आसान नहीं है क्योंकि हमास ने इजराइल को जवाब देने के लिए कड़ी तैयारी कर रखी है। कई रक्षा विशेषज्ञों ने इजराइल को चेतावनी दी है कि जमीनी हमले में इजराइल ने अगर इन सुरंगों को हाथ लगाया तो वो अपने लिए बड़ी मुसिबत मोल लेगा। ऐसे में इजराइल को अपने दुश्मन से लड़ना आसान नहीं होगा। सुरंगों का नेटवर्क घनी आबादी में है इसलिए भी ये इजराइल के लिए चुनौती बन गया है। इन सुरंगों को टेरर टनल भी कहा जाता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited