G20 के लिए Bharat आए UK PM Rishi Sunak पहुंचे Akshardham Temple, शीश झुकाया
G20 के लिए Bharat आए UK PM Rishi Sunak पहुंचे Akshardham Temple, शीश झुकाया. सुनक ने यहां पत्नी अक्षता के साथ स्वामी नारायण के दर्शन किए. ऋषि सुनक बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अपने काफिले के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी. इससे पहले जी-20 समिट में आने से पहले इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो एक प्राउड हिंदू हैं और उन्होंने इच्छा जताई थी कि भारत में रहने के दौरान वो यहां के मंदिर में दर्शन जरूर करें. मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मेरी परवरिश इसी तरह से हुई है. अभी रक्षाबंधन का त्योहार था, इसलिए मैंने बहनों के साथ इस त्योहार को मनाया. मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था. लेकिन उम्मीद है, जैसा कि मैंने कहा था कि मैं इस बार मंदिर जाकर इसकी भरपाई कर सकता हूं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited