Congress कार्यकर्ताओं पर भड़ उठे Digvijay Singh !

Updated May 28, 2023 | 02:32 PM IST

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है...सूबे में इस साल विधानसभा चुनाव हैं...प्रदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस के बड़े नेता पूरे प्रदेशभर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में 27 मई को खंडवा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अचानक भड़क गए. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि कांग्रेस जाए भाड़ में. फिर क्या था कांग्रेस पार्टी में ही उनके विरोधियों और दूसरे गुट के नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया