Cash For Query Controversy में Mahua Moitra के साथ क्यों जुड़ रहा Jai Anant का नाम?
Cash For Query Controversy में Mahua Moitra के साथ Jai Anant Dehadrai का नाम जुड़ रहा है. झारखंड के गोड्डा से BJP MP Nishikant Dubey ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखककर महुआ मोइत्रा पर यह आरोप लगाया था कि वह उद्योगपति Darshan Hiranandani से पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में gautam Adani को लेकर सवाल पूछ रही थीं. दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी में वकील जय अनंत देहाद्रई की रिसर्च को सबूत के तौर पर पेश किया है, जिसमें कहा गया कि महुआ मोइत्रा ने हाल ही में 61 सवालों की एक लिस्ट दी थी. जिनमें 50 सवाल सिर्फ दर्शन हीरानंदानी के बिजनेस हितों से जुड़े थे और अदानी ग्रुप को लेकर पूछे गए थे.
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited