Canada PM Trudeau Trending: खालिस्तानियों से हमदर्दी ने Justin Trudeau को कहीं का नहीं छोड़ा !

Canada PM Trudeau Trending:खालिस्तानियों से हमदर्दी रखने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो एक के बाद एक अपनी ही गलतियों की वजह से फजीहत झेल रहे हैं. पिछले दिनों वो जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत जरूर आए लेकिन उनकी हरकतों की वजह से भारत ने उन्हें खास तवज्जो नहीं दी.ऊपर से उनका निजी प्लेन खराब होने की वजह से उन्हें बेवजह भारत में 36 घंटे से ज्यादा रुकना पड़ा. वो होटल में ही कैद रहे. खालिस्तानियों को लेकर शुरू से उनका जो रुख रहा और कनाडा में जिस तरह से खालिस्तानियों को शह मिलती,भारत विरोधी काम हुए, उसके चलते ट्रुडो को भारत में तो फजीहत झेलनी ही पड़ी कनाडा में भी उनकी जमकर फजीहत हो रही है. कनाडा की जनता ट्रुडो से सवाल कर रही है कि वो भारत में अपनी भद क्यों पिटवाकर आए.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited