Canada में Khalistani Movement को चलाने में Pakistan कैसे दे रहा साथ ?
Canada में Khalistani Movement को चलाने में Pakistan Inter Services Intelligence यानी ISI के लिंक की बात सामने आ रही है. कनाडा में पनप रहे खालिस्तानी सोच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कनाडा में जो खालिस्तान समर्थक गतिविधियां चलती है उसके लिंक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से हैं. कहा जा रहा है कि कनाडा में खालिस्तान गतिविधियों की फंडिंग ISI करती है. यह फंडिंग खालिस्तान का समर्थन करने करने वाले प्रमुख चेहरों को की जा रही है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited