Bharat के मोस्ट वॉन्टेड दुश्मनों का Pakistan में हो रहा खात्मा

Pakistan में भारत के मोस्‍ट वांटेड आतंकियों के खात्मे का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है.इस कड़ी में अब जैश-ए-मोहम्मद के सरगना Masood Azhar के करीबी दाऊद मलिक का नाम भी जुड़ गया है. दाऊद मलिक की हत्‍या पाकिस्तान के उत्तरी वजीरीस्तान में कर दी गई. अज्ञात लोगों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि दाऊद पुलवामा हमले में शामिल था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited