Bengaluru में Nadaprabhu Kempegowda का इतिहास क्या है? जानिए |Hindi News

Prime Minister Narendra Modi ने Bengaluru में Nadaprabhu Kempegowda की मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति 108 फीट ऊंची है. नदप्रभु कैम्पेगौड़ा विजयनगर साम्राज्य के शासक थे. 1537 में उन्होंने ही बेंगलुरु की स्थापना की थी. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, किसी शहर के संस्थापक की यह पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है. इसे समृद्धि की मूर्ति कहा जाता है और बेंगलुरु के विकास की दिशा में शहर के संस्थापक केम्पेगौड़ा के योगदान को याद रखने के लिए बनाया गया है

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited