Awadhesh Rai Murder Case में उम्रकैद की सजा सुनते ही बाहुबली Mukhtar Aansari ने पकड़ लिया अपना माथा

Updated Jun 5, 2023 | 03:47 PM IST

Awadhesh Rai Murder Case में बाहुबली Mukhtar Aansari को सुनाई गई है उम्रकैद की सजा. सजा का ऐलान होते ही उसने अपना माथा पकड़ लिया. बीते एक साल से बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को अब तक कई मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन इस सबमें अवधेश राय हत्याकांड मुख्तार अंसारी के गुनाहों की फेहरिस्त में सबसे विभत्स और बड़ा मामला था. इस मामले में अवधेश राय के भाई Ajai Rai तीन दशक से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे.