Anju Nasrullah का निकाह या Conspiracy? ISI के इशारे पर चल रही Bharat की Anju?
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू और नसरुल्ला की प्रेम कहानी में हर पल नया मोड़ आ रहा है। पाकिस्तान के अधिकारिक सूत्र और पुलिस दोनों का कहना है कि अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। यही नहीं अंजू का निकाहनामा भी सामने आया है। एक वीडियो में अंजू के बुर्का पहनकर कोर्ट के अंदर जाने का फुटेज भी सामने आया है। अंजू और नसरुल्लाह के लगातार बदल रहे बयानों के बीच अब पाकिस्तान में इस शादी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के निशाने पर रहने वाले चर्चित पत्रकार असद अली तूर ने अंजू और नसरुल्ला की शादी के खर्च और उसके भव्य प्री वेडिंग शूट के वीडियो पर सवाल उठाए हैं। तथ्यों पर अगर गौर करें तो असद अली तूर की बात में काफी दम नजर आ रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited