Agra Satsangis Land Vivad: आगरा में सत्संगियों-पुलिस के बीच टकराव की असली वजह क्या ?
Agra Satsangis Land Vivad:24 सितंबर को ताज नगरी आगरा से सत्संगियों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की खबर आग की तरह फैल गई. दरअसल मामला जमीन पर कब्जे से जुड़ा है.बताया जा रहा है यहां 100 करोड़ की जमीन पर सत्संग सभा के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. रविवार यानी 24 सितंबर को यहां दोबारा अवैध कब्जा खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम पर सत्संग सभा के लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और सत्संगियों के बीच जमकर बवाल हुआ. जनिए आगरा में सत्संगियों-पुलिस के बीच टकराव की असली वजह #agrasatsangis#agranews#todaynews#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited