300 साल पुरानी Masjid पर क्यों चला Bulldozer जानिए

UP के MuzaffarNagar में 300 साल पुरानी Masjid पर Bulldozer चलाया गया. दरअसल यहां हाईवे के चौड़ीकरण का काम जारी है और उसी रास्ते पर ये मस्जिद बनी थी. जिस जमीन पर मस्जिद बनी थी वो सरकारी जमीन थी, प्रशासन ने इलाके के लोगों से कई बार कहा कि वो मस्जिद को कहीं और शिफ्ट कर लें लेकिन उन्होंने वक्त रहते नहीं की जिसके बाद प्रशासन को मजबूरन मस्जिद पर Bulldozer चलाना पड़ा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited