ट्रंप ने ईरान पर हमला कर विश्वयुद्ध के हालात बना दिए ?
Iran on US Attack:ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका की ओर से बमबारी के बाद हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं.ईरान और इजराइल के बीच हमले तेज हो गए हैं. जानकारों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर हमले के फैसले के बाद अब दुनिया एक ऐसे संघर्ष में फंस सकती है, जहां कई देश पूरी तरह से तबाह हो सकते हैं.ईरान ने लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है.ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस वक्त रूस में हैं.पुतिन और अब्बास के बीच क्या बात होती ये बेहद अहम है.क्या रूस ईरान की खुलकर मदद करता है और वो भी इस जंग में कूदेगा.अगर ऐसा हुआ तो हालात और भी भयानक हो जाएंगे.
अगली खबर

15:55

16:05

15:47

15:38
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited