क्या उठेगा MP के Damoh में Hindu बच्चों के Conversion के खेल से परदा?
Updated Jun 9, 2023 | 09:13 PM IST
क्या उठेगा MP के Damoh में Hindu बच्चों के Conversion के खेल से परदा? मध्यप्रदेश में चुनावी मौसम आने वाला है और उससे पहले एक ऐसा मुद्दा यहां जोर पकड़ने लगा है जिसे सियासी दल चुनाव तक जिंदा रखना चाहेंगे. दरअसल दमोह जिले के एक स्कूल पर धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप लगा है. स्कूल पर आरोप है कि हिंदू बच्चों को मुस्लिम धर्म की आयतें पढ़ाई जाती हैं थीं. इसके साथ ही स्कूल पर आरोप है कि कुछ लेडी टीचर्स को इस्लाम भी कबूल करवाया दिया गया है. इस आरोप ने मध्यप्रदेश की सियासत में तूल पकड़ लिया है.