इस दुकान से Aftab ने खरीदा था हथौड़ा, आरी और कीले जिससे उसने किए Shraddha के टुकड़े-टुकड़े|Hindi News
इस वक्त श्रद्धा मर्डर केस की देश भर में चर्चा है। जिसके ब्वॉयफ्रेंड आफताब ने छह महीने पहले उसे मार कर 35 टुकड़े कर दिए और उन टुकड़ों को वो फ्रिज में रखकर दो महीने तक अलग अलग जगहों पर ले जा कर फेंकता रहा। और इस दौरान वो पूरी तरह से सामान्य जिंदगी जी रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही ना हो।श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए उसने दुकान से आरी, हथौड़ा और कीले भी खरीदी.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited