Trimbakeshwar मंदिर मामले में नया अपडेट, दूसरे समुदाय ने की थी जबरन घुसने की कोशिश !

Updated May 17, 2023 | 06:56 PM IST

Trimbakeshwar Temple का एक नया CCTV वीडियो सामने आया है। इसमें दूसरे समुदाय के लोग मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं, जबकि कथित तौर पर दीवार पर लिखा था "गैर हिदुओं का प्रवेश वर्जित है"। हालांकि इसके बाद Maharashtra में Muslim Community Leaders ने शनिवार को Nashik में त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar temple) में जबरन प्रवेश करने के कथित प्रयास की जांच के लिए एक SIT गठित करने के राज्य सरकार के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited