Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 18th November, 2022

Shraddha Murder Case की तहकीकात के लिए Delhi Police ने कई टीमों का गठन किया है, आज Gurugram में Aftab Ameen Ponawala को पुलिस उसके ऑफिस लेकर जाएगी, जहां पुलिस आफताब के बॉस और साथियों से पूछताछ करेगी, साथ ही इस केस में पुलिस Himachal-Uttarakhand कनेक्शन भी खंगाल रही है, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि आफताब को हिमाचल और उत्तराखंड भी ले जाएगी पुलिस, Delhi के बाद अब Mumbai में Live-In पार्टनर को मारने की कोशिश की ख़बर आ रही है, लड़के ने लड़की को पानी की टंकी के ऊपर से धक्का मारा, जिसके बाद लड़की गंभीर रुप से घायल हो गई है, इस मामले में Dahisar थाने में FIR दर्ज की गई है, साथ ही आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है, Lucknow Conversion Case में पुलिस ने फरार Sufiyan पर 25000 का ईनाम घोषित किया है, सुफियान ने अपनी प्रेमिका को चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या की थी, प्रेमिका ने धर्मांतरण का विरोध किया था, आतंकवाद पर अकुंश लगाएंगे PM Modi, आज पीएम 'No Money for Terror' सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इस सम्मेलन में China शामिल है, तो वहीं दूसरी ओर Pakistan और Afghanistan आउट है, सम्मेलन में गृह मंत्री Amit Shah का भी संबोधन होगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited