South Africa से India लाए जा रहे हैं 12 Cheetah, आज Kuno National Park में छोड़े जाएंगे

Arrival Of 12 Cheetah In India From South Africa | दक्षिण अफ्रीका से 12 चीता भारत लाए जा रहे हैं। बता दें कि इसमें 7 चीता नर है और 5 चीता मादा है। आज 10 बजे तक चीता ग्वालियर एयरपोर्ट पर आ जाएंगे जहां से उन्हें Kuno National Park ले जाया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराह चौहान आज 10 बजे करीब इन चीतों को के Kuno National Park में छोड़ देंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited