Sawal Public Ka | Navika Kumar | देशतोड़ इकबाल को पढ़ेंगे, सावरकर से तौबा?
Updated May 30, 2023 | 09:24 PM IST
Sawal Public Ka | Navika Kumar| अकादमिक परिषद की बैठक के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रम में हालिया बदलावों में हिंदुत्व नेता वीर सावरकर पर 5 वें सेमेस्टर में एक वैकल्पिक के रूप में एक अध्याय जोड़ा है। इस बदलाव ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान पर मौजूदा अध्याय को 7वें सेमेस्टर में धकेल दिया है। इस कदम के बाद कांग्रेस ने भी नाराजगी जाहिर की है |