RBI ने 2000 के नोट पर रोक, सुनिए इस मामले पर जनता ने क्या कुछ कहा ?
RBI ने कल यानी 19 May को 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 2000 के नोट को वापस लेने का फासला लिया है। वहीं 23 May से 30 September तक नोटों को बैंक में जमा करवा सकते हैं या बदलवाया जा सकता है। घोषणा के बाद से देशभर में हलचल का माहौल है। सुनिए इसको लेकर जनता का क्या कुछ कहना है।
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited