Pilot समर्थक Bharat Singh पर Ashok Gehlot का पलटवार, कही ये बड़ी बात

Updated Jun 8, 2023 | 08:59 AM IST

Congress विधायक भरत सिंह कुंदनपुर (Bharat Singh Kundanpur) के बयान पर Ashok Gehlot ने पलटवार किया है। Gehlot ने कहा है कि विपक्ष ने बहुत निकम्मापन दिखाया है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि पिछले चार सालों में विपक्ष ने सिर्फ Time Pass किया है। क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..