Operation Sheeshmahal: 'शीशमहल' मामले की जांच कर रहे अधिकारी के कमरे में किसने लगाई सेंध ?
Operation Sheeshmahal Part-8 with Sushant Sinha | Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को लेकर हुए 'ऑपरेशन शीशमहल' में बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ। दरअसल Delhi Secretariat के भीतर की एक CCTV फुटेज सामने आई। जिसमें तीन संदिग्ध IAS Rajasekhar के केबिन से निकलते दिख रहे हैं। सवाल यह है कि 'शीशमहल' मामले की जांच कर रहे अधिकारी के कमरे में किसने लगाई सेंध ?
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited