Mukhtar को मिली गुनाहों की सजा, जज के सामने कम सजा के लिए गिड़गिड़ाता रहा माफिया

Updated Jun 5, 2023 | 03:01 PM IST

Mukhtar Ansari Gets Life Imprisonment: अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान मुख्तार जज के सामने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कम सजा के लिए गिड़गिड़ाता रहा।