Meerut To Muradabad हिंदू युवक से मुस्लिम लड़की की दोस्ती पर बीच बाजार मचा बवाल !

Updated Jun 10, 2023 | 11:08 AM IST

UP के Moradabad शहर में बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल Moradabad में एक मुस्लिम लड़की की हिंदू लड़के से दोस्ती पर कट्टरवादी गैंग ने जमकर बवाल किया। इस दौरान लड़की की बीच बाचार वीडियो भी बनाई। वहीं मुस्लिम लड़को से दोस्ती करने की नसीहत दे डाली। इस बीच मोरादाबाद पुलिस का भी बयान सामने आया है। देखिए क्या है पूरी खबर।