Maratha आरक्षण में भड़की हिंसा का असर दूसरे शहरों में दिखा, Usmanabad से लेकर Beed में मचा बवाल !

Maharashtra के Jalna में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की मांग को लेकर भड़की हिंसा की चिंगारी अब दूसरे शहरों में पहुंच गई है। Usmanabad में 2 गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई। दरअसल मराठा आरक्षण की मांग को लेकर उस्मानाबाद में दुकानों को बंद कराने को लेकर दो गुटों में बवाल मच गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। वहीं बीड़ में भी इसका असर देखने को मिला जहा रास्ता रोको आंदोलन चलाया गया।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited