Lok Sabha Election Update: हो गया तारीखों का ऐलान, आपके क्षेत्र में कौन आगे.. जान लीजिए

सबसे बड़े चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। Election Commission ने घोषणा कर दी है कि Lok Sabha Election के लिए 7 Phases में वोट डाले जाएंगे। 19 April को पहले चरण का मतदान होगा, 26 April को दूसरे चरण की Voting होगी, तीसरे चरण के लिए 7 May को वोट डाले जाएंगे, 13 May को चौथे चरण की Voting होगी, पांचवे चरण के लिए 20 May को मतदान होगा। 25 May को छठा और 1 June को सातवें चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को चुनावों के नतीजे(Election Result) आएंगे। तो उससे पहले आप भी जान लीजिए ज़रा जनता का मूड़ !

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited