International Lawyers Conference में बोले PM Modi- 'G-20 में दुनिया ने हमारे लोकतंत्र की झलक देखी'

PM Modi ने आज राजधानी Delhi में स्थित विज्ञान भवन में International Lawyers Conference का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में Chief Justice DY Chandrachud भी शामिल हुएं। इस दौरान सम्मेलन में पीएम ने कहा कि G-20 में दुनिया ने हमारे लोकतंत्र की झलक देखी। भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य के लिए मेहनत कर रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited