Big And Bold | Mafia Atique Ahmed ही 'बेगम' को पकड़वाएगा !

Updated May 30, 2023 | 08:10 PM IST

Big And Bold | प्रयागराज पुलिस ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पहली बार एक माफियाओ और अपराधी के रूप में वर्णित किया है, जो 2 मई को एक मोहम्मद अतीन जाफर की गिरफ्तारी के संबंध में दर्ज की गई थी, जिसे शाइस्ता को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साबिर अतीक गैंग का लिस्टेड शूटर है। हालांकि पुलिस शाइस्ता तक अभी पहुंच नहीं पाई है पर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शाइस्ता ऐसे मौके पर कहां छिपती यह अतीक को बखूबी पता था |