Bageshwar Sarkar का बड़ा ऐलान, 'सनातन धर्म के ऊपर लिखेंगे किताब'

Updated Jun 9, 2023 | 02:16 PM IST

Bageshwar Dham के पंडित Dhirendra Shastri ने Madhya Pradesh के Mandsaur में चल रहे तीन दिवसीय हनुमंत कथा में बड़ा एलान किया है . उन्होंने कहा है कि वो सनातन धर्म पर कितन लिखेंगे, उसमें सनातन धर्म क्या होता है उसके बारे में लिखा होगा . साथ ही कहा भारत के प्रत्येक स्कूल में उस पुस्तक को पहुंचाया जाएगा .