सुबह की 10 बड़ी खबरें

Updated May 21, 2023 | 06:32 AM IST

Rajasthan के Jaipur से Hindus के पलायन का मामला सामने आया है। किशनपुर इलाके में घर के बाहर पलायन के पोस्टर लगे दिखे हैं। बता दें कि Congress के पार्षद पर पलायन का आरोप लगा है। PM Modi In Japan: Hiroshima में हो रहे G-7 Summit 2023 में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी जापान दौरे पर हैं। जहां G-7 बैठक में Ukraine President Volodymyr Zelenskyy से मुलाकात की । और मोदी जी ने वादा किया कि Russia-Ukraine के बीच हो रहे जंग का समाधान भारत निकालेगा। वहीं जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया है। वहीं Jammu Kashmir में हो रहे G-20 की बैठक होने वाली है। बैठक के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर के Governor Manoj Sinha बोले कि G-20 की बैठक दुनियाभर के लिए एक संदेश। देखिए Times Now Navbharat पर देशभर की सभी अपडेट्स..

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited