Yaad Aave Song OUT: विजय वर्मा ने सारा अली खान से पूछे इश्क के जरूरी सवाल, देखें वीडियो
Yaad Aave Song OUT: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों दर्शकों के सामने प्यार-मोहब्बत के कई सारे गाने पेश कर रही है, जो उन्हें पसंद भी आ रहे हैं। फिल्म मर्डर मुबारक के मेकर्स ने प्यार मोहब्बत के इस दौर में कुछ हटकर करने की ठानी है और इश्क के जरूरी सवालों पर आधारित एक गाना पेश किया है। इस गाने में सारा अली खान और विजय वर्मा जैसे सितारे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म मर्डर मुबारक के साथ कई सारे बड़े कलाकारों के नाम जुड़े हैं लेकिन ये गाना बताता है कि दर्शकों को इस मूवी में सारा-विजय के बीच रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा। आपको फिल्म मर्डर मिस्ट्री का नया गाना कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited