वरुण धवन की भतीजी Anjini Dhawan की चमकी किस्मत, सलमान खान संग करेंगी स्क्रीन शेयर?
Anjini Dhawan in Salman Khan Movie Sikandar: सलमान खान की अप्कमींग फिल्म सिकंदर को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है उसका क्रेज अभी होना शुरू हो गया है। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट करने जा रहे हैं जो अपनी फिल्म गजीनी और हॉलिडे को लेकर मशहूर हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। खबर है की मेकर्स ने वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन को फिल्म में कास्ट किया है। इस फिल्म से अंजिनी बॉलीवुड में कदम रख सकती है हालांकि इस पर अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited