Anupamaa: वनराज को ठेंगा दिखाकर डिंपल ने की टीटू संग शादी, मुंह ताकता रह गया अनुपमा का एक्स

टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुपमा में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को शो से बखूबी बांधा हुआ है। वहीं इस सप्ताह तो 'अनुपमा' की टीआरपी भी 2.5 आई है। शो में दिखाया जाएगा कि वनराज द्वारा टीटू का सच बाहर लाने के बाद भी डिंपल उसका साथ नहीं छोड़ेगी। डिंपल ने फैसला किया है कि वह टीटू से शादी करेगी। यहां तक कि वनराज उसके खिलाफ भी हो जाता है, लेकिन वह उसके सामने हाथ जोड़ती है। ऐसे में डिंपल के फैसले के आगे वनराज को झुकना पड़ता है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited