The GOAT Official Trailer: Thalapathy Vijay ने मचा दिया धमाल, सुपर से ऊपर है फिल्म का ट्रेलर
बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए विजय थलपति की फिल्म 'गॉट' का ट्रेलर आ गया है। जैसा सोचा ट्रेलर उससे कहीं ज्यादा धमाका लेकर आया है। फिल्म में विजय सीक्रेट एजेंट बने हैं जो अपने दमदार किरदार से दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले हैं। फिल्म में सरप्राइज लेकर आया उनका डबल रोल, जो फिल्म में विजय के बेटे बने हैं। धांसू स्टोरी के साथ विजय ट्रेलर की जान हैं जिसमें वह ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बने हैं। फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। टी -सीरीज इसकी निर्माता है। बिना देरी किए देख डाले ट्रेलर
अगली खबर

03:05

03:10

10:19

03:15
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited