Aishwarya-Abhishek की आदत में है जमीन और आसमान का अंतर? को-स्टार तनाज ईरानी ने खोले राज

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। लंबे समय से कपल को लेकर ऐसी चर्चा है कि कपल के रिश्ते में दरार आ गई है। हाल ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक की को-स्टार तनाज ईरानी ने बताया कि अभिषेक सेट पर बहुत बड़े प्रैंक स्टार थे। वहीं, ऐश्वर्या राय उतनी ही शांत और गंभीर थी। वे अपने काम को लेकर भी बहुत सीरियस थीं। तनाज ने कहा अभिषेक की प्रैंक करने की आदत से वो दोनों दोस्त बन गए थे। एक्ट्रेस ने कहा- "हम रस्सी खींचने वाला एक सीन कर रहे थे उसी दौरान एक्टर ने मुझसे कहा तुम अचानक चिल्लाना, रोना और ड्रामा करना शुरू कर देना। मैंने कहा कोई भी मुझ पर विश्वास नहीं करेगा, लेकिन हमने इसे शूटिंग के पहले दिन ही कर लिया यह मजेदार था।"

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited