Suhana Khan पैपराजियों के सामने हुईं ऊप्स मुमेंट का शिकार, बार-बार ठीक करती दिखीं डीप नेक ड्रेस
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सुहाना खान 'द आर्चीज' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। बता दें कि आज सुहाना खान अपनी गर्लगैंग अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ एंजॉय करने निकलीं। हालांकि वहां भी पैपराजी सुहाना खान के पीछे-पीछे पहुंच गए। इस दौरान सुहाना खान डीपनेक ड्रेस में नजर आईं। यूं तो उनका लुक बेहद प्यारा था, लेकिन सुहाना खान मीडिया के सामने थोड़ी असहज दिखीं। वह बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक करती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर सुहाना की तरह पैपराजी इब्राहिम अली खान के पीछे-पीछे भी पहुंच गए। उन्हें देखकर खुद सैफ के लाडले भी हैरान रह गए। इब्राहिम अली खान ने मजाक-मजाक में पैपराजियों से पूछा कि आपको मेरे आने की खबर कैसे मिलती है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited